Breaking News

यूट्यूब से कैसे कमाए? यूट्यूब से कैसे होती है कमाई? YouTube Earn Money Online कितने दिनों में हो जाती है कमाई शुरू?

आज हम बात करने वाले है, ऑनलाइन कमाई करने के बारे में। कैसे आप घर बैठे मजे मजे में एक अच्छा पैसा कमा सकते है। तो चलिए आगे बढ़ते है वीडियो की तरफ और जानेंगे आपके सवालो के जवाब। 




यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए?

दोस्तों यूट्यूब आज ऐसा बहुचर्चित प्लेटफार्म हो चुका जहाँ ऊंचे से लेकर निचे तबके का इन्शान इसका प्रयोग करता है और यूट्यूब से मदद लेता है। ऐसे में यदि आपके पास कोई हुनर है जिसमे कि आप परफेक्ट हो, तो आपको आज से ही अपना यूट्यूब पर अकाउंट बना लेना चाहिए और अपना ज्ञान लोगो में मुफ्त में बाटना चाहिए।  

अब बात आती है अगर मुफ्त में बाटेंगे तो हमको कमाई कहा से होगी भैया फिर?

तो उसका भी जवान सुन लीजिये फिर आप - यूट्यूब पर वो सभी अपने क्लाइंट्स है जो स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर और टेबलेट्स का प्रयोग करते है क्योकि आज के टाइम पर अधिकांश लोगो के पास ये सभी डिवाइस है उन यूट्यूब की वीडियो देखने की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप उन तक उनकी जुरूरतो की चीजे  मुहैया कराये। ये जरूरते आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पब्लिश करके भी करा सकते है। इससे क्या होगा, जब आपकी वीडियो लोगो में पहुँचती है तो लोग अपनी इंटरेस्ट और नीड के हिसाब से वीडियो को यूट्यूब की सर्च बार में देखते है, यदि आपका वीडियो अट्रैक्टिव नजर आता है तो व्यूअर जुरूर आपकी वीडियो के ऊपर क्लिक करेगा। ऐसे में यदि आपकी वीडियो में पड़ा कंटेंट यानि कि आपकी वीडियो में जो भी जानकारी है वो उस विजिटर या कहे व्यूअर को पसंद आती है तो समझिये आपका ये वीडियो हिट होना तय है। लेकिन वीडियो हिट होना लॉजिक यूट्यूब पर व्यूअर के द्वारा ही निर्धारित होता है। यदि ये वीडियो सभी को पसंद आती है तो समझिये आपकी वीडियो अपने आप में ट्रेंडिंग में आ जाएगी।   


वीडियो हिट हो जाएगी तो क्या होगा और कमाई कब से शुरू होगी?  

यदि आपकी वीडियो हिट हो जाती है तो समझिये आपका काम शुरू हो चूका है। आपको ज्यादा से ज्यादा अच्छी अच्छी अपने यूट्यूब पर चैनल पर डालनी शुरू कर देना चाहिए। यूट्यूब से कमाई शुरू करने के लिए यूट्यूब की पालिसी है कि आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर होना चाहिए और आपकी सभी वीडियो का मिला कर एक साल के भीतर 40,000 घंटे का वाच टाइम होना चाहिए। यदि आपके ये काम हो चुके है तो समझिये आपकी वीडियो पर यूट्यूब प्रमोशन करना शुरू कर देगा और आपकी वीडियो पर अपने आप एड्स आने शुरू हो जायेंगे। और इस तरह से आपके पास यूट्यूब पैसा देना शुरू कर देगा। साथ आप चाहे तो स्पोंसहिपशिप वीडियो बनाकर के भी पैसा कमा कमा सकते है। स्पोंसहिपशिप वीडियो क्या होती है उसके लिए में आपको मेरी चैनल की वीडियो में जाकर देखेंगे तो आपको इससे रिलेटेड वीडियो मिल जाएगी। 


कितने दिनों में हो जाती है कमाई शुरू?

वैसे तो ये बात तय करती है अपने वीडियो की क्वालिटी पर। 

यदि वीडियो आपकी लोगो को पसंद आने लगती है तो आपकी वीडियो मॉनिटिज़ेशन के रेडी हो जाती है और आपके पास पैसा आना शुरू हो जाता है, मेरी पर्सनल राय यही होगी कि आप पैसा कमाने के बजाये अच्छी क्वालिटी की वीडियो और लोगो की जरूरतों वाली वीडियो बनाये। पैसा आपने आप आएगा। 


आशा है कि आपको ये वीडियो पसंद आयी होगी। और इस वीडियो से आपको अपने बिज़नेस को शुरू करने में मदद मिली होगी। अंत में विदा लेने से पहले आपसे अनुरोध है कृपा करके चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिये और आपको  लगा - अच्छा  लगा बुरा लगा बकवास लगा और क्या आपको अच्छा लगा और साथ ही आपको कौन कौन सी जानकारी चाहिए उसके बारे में जरूर कमेंट कीजिये। मिलते है जल्दी नेक्स्ट वीडियो में। तब तक के लिए खुश रहिये। मुस्कुराते रहिये।  


No comments